Punjab Kings IPL Auction: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं हैं. ऐसा लग रहा है कि इस बार टीम को ट्रॉफी के अलावा और कुछ नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने खिलाड़ियों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है. उन्होंने महज 3 खिलाड़ियों के लिए 62.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. खास बात यह रही कि यह पैसे श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह के लिए खर्च किए गए. इनमें से श्रेयस अय्यर को रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जो नीलामी के दौरान एक समय आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, हालांकि बाद में ऋषभ पंत उनसे आगे निकल गए.
ताकतवर टीम तैयार करने का इरादा.. असल में पंजाब किंग्स ने अय्यर के साथ-साथ अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया. दोनों खिलाड़ियों पर 18-18 करोड़ रुपये खर्च किए गए. ऑलराउंडर के लिए टीम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ में और ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इन चौंकाने वाले फैसलों के साथ पंजाब किंग्स ने अपनी ताकतवर टीम तैयार करने का इरादा साफ कर दिया.
श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी? टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी के लिए उपयुक्त बताया है. उन्होंने कहा कि अय्यर आईपीएल में एक सफल कप्तान रहे हैं और पिछले सत्र में खिताब जीत चुके हैं. उनकी रणनीतिक समझ और नेतृत्व क्षमता हमारी टीम को नए मुकाम तक ले जा सकती है. पोंटिंग ने यह भी बताया कि अय्यर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 57 गेंदों पर नाबाद 130 रन बनाकर अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है.
उधर पंजाब किंग्स के इन बड़े फैसलों ने फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया है. अब देखना होगा कि प्रीति जिंटा और रिकी पोंटिंग की रणनीति टीम को आईपीएल 2025 का खिताब दिलाने में कितनी कारगर साबित होती है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.